We must remember that such incidents (as Chand Kazi's objections to sankirtana) took place in the past,
We must remember that such incidents (as Chand Kazi's objections to sankirtana) took place in the past,
Krsna says, sarva-dharman parityajya mam ekam saranam vraja: "Let aside everything. Just become My devotee, a surrendered soul." So we are preaching that. We don't make compromise. Therefore all people are against me. Because "This man simply says, Krsna.' " But I cannot say anything more.
In spiritual matters, everything is spoken frankly, without compromise. We say, "If you are not Krsna conscious, then you are a rascal. You may be the presi
ये जगत नही है घर मेरा
मुझे अपने घर बुला ले श्याम
मेरी जिंदगी तेरी सेवा फिर
इस जग में मेरा क्या काम
खोखले रिश्तें,झूठे नाते
पग-पग पर माया का बाजार लगा.
बाँध कर इन रिश्ते-नातों में
खुद को मैंने कहाँ-कहाँ नही ठगा
बहुत हुई ये ठगी-ठगाई
अब तो पास बुला ले कन्हाई
तोड़कर अपने सब बंधन
अब तेरे साथ बंधने मै आई
हार चुकी मै अलग हो तुमसे
तेरे बिना मुश्किल अब जीना
हँसना तो मै भूल चुकी पर अब
तो रोना चाहूँ पर आये न रोना.
गलती मेरी कि मैंने घर छोड़ा
पर छूटे का अब थाम ले हाथ
जान चुकी मै कि कोई नही मेरा
एक अकेले तुम ही हो मेरे नाथ
तेरे
देख-देख दुनिया के तमाशे
आँखें मेरी थक गयी
बह-बह के आँसू अब तो
वो भी रुक गयी
क्या करूँ इन अखियों का
जिनमे तू नजर न आये
ऐसी अंखियों से तो अच्छा
कोई इन्हें ले जाए
अंखियों के बिना कहते
सब दिखता है काला
काला ही तो हैं न
तू भी मुरलीवाला
तो ले ले मेरी ये अँखियाँ
गर बिन अंखियों के तू नजर आये
तेरे लिए एक क्या
हर जन्म की हर अँखियाँ जाए.
हर कुछ लुटा कर भी तू नजर आये
सब कुछ गवां के भी तू मिल जाए
तो भी वो बेहतर रास्ता है
तो भी ये सौदा सस्ता है.
Here is an interesting pastime of Sri Chaitanya Mah
निर्मल नशा है तेरा नाम प्रभु
जो भक्त के सिर चढ बोले
कभी प्रेम में वो नाचे-गाये तो
कभी विरह में वो रो ले.
नाम में ही उन्हें प्रभु
दर्शन दे जाते हैं
नाम से जिह्वा पे
प्रभु को वो नचाते हैं.
बातें न होती हो उनकी
ऐसा न होता है कोई दिन
प्रभु और उनका नाम एक ही
नाम से कहाँ हैं प्रभु भिन्न
नाम है शुरुआत भक्ति की
और नाम पे ही है अंत
नाम ही दिखलाता है प्रभु का
धाम,रूप और लीलाएं अनंत
नाम से प्रेम भक्त को
प्रभु प्रेम तक ले जाए
क्योंकि कलयुग में प्रभु
नाम रूप में ही हैं आये.
चढ जाए तो उतरे नही
ऐसा नशा ये नाम का है
आँखों में जो बस
Sri Gandharva-samprarthanastakam (Stava-mala)
by Sri Rupa goswami
vrndavane viharator iha keli-kunje
matta-dvipa-pravara-kautuka-vibhramena
sandarsayasva yuvayor vadanaravindadvandva
dvandvam vidhehi mayi devi! krpam prasida (1)
O Devi Radhika! Being enthralled like two intoxicated elephants, You and Sri Krsna constantly delight in amorous pastimes in the pleasure-groves of Sri Vrndavana. Therefore, O Gandharvika, please be kind and mercifully grant me the darsana of Your two lotuslike faces.