हे गुरुदेव जय हो तिहारी
हम पर रहे कृपा तिहारी
भटक रहे थे हमे रास्ता दिखाया
प्रभ मिलने का रास्ता दिखाया
चरणों में आपके है दुनिया हमारी
हे गुरुदेव जय हो तिहारी
पतितपावन हे दीन बंधू
करुना निधान हो युगपुरुष आप
सबसे अलग है महिमा तिहारी
हे गुरुदेव जय हो तिहारी
चरणों में हमको जगह देदो गुरुवार
हमे अपनी किरपा का पातर बना लो
झोली फैलाये बेठे है हम तो
डारो हमपे भी इक नज़र करुनामई
हे गुरुदेव जय हो तिहारी
श्रधा के फूल भक्ति का भोग
जलाये ह्रद