'Hare Krishna,
Here i am giving self created and written a Hindi poem on praise of GOD.Please read.
भगवद् महिमा
कण कण में है भगवान , तेरी महिमा बड़ी महान ।
कृष्णा , इशू , नानक , बुद्धा , कितने है तेरे नाम ,
सर्वत्र है तेरी छाया , ये संसार है तेरी माया ,
ढूंढा तुझको जग जग , तुमको कंही न पाया ,
जब ढूँढ़ा अपने अंदर , तब देखी तेरी काया ,
कण कण में है भगवान , तेरी महिमा बड़ी महान ।
अग्नि, जल , वायु , आकाश, पृथ्वी , से किया सृष्टि का निर्माण ,
सृष्टि का पालन भी तुझसे होता और तुझसे ही होता है संहार ,
सुख भी तुझसे
