Hare Krishna, should we believe in astrology and horroscope? people sometimes recommend to get solutions to our problems through astrology and by seeing Horroscope. What is Hare Krishna devotees opinion on that?
You need to be a member of ISKCON Desire Tree | IDT to add comments!
Replies
आपके जन्म के समय और जन्म तिथि के समय आकाश में स्थित ग्रहों का संयोजन एक विशेष चक्र के रुप में करना कुंडली चक्र या लग्न चक्र कहलाता है। कुंडली, विशेष रूप से वैदिक ज्योतिष पर आधारित रहती है। इसका व्यापक अर्थ ग्रहो की स्थिति, दशा विश्लेषण, कुंडली में बनने वाले दोष एवं उनके उपाय, पत्रिका में विशेष योगों का संयोजन, ग्रहों का शुभाशुभ विचार इत्यादि का समावेश सम्पूर्ण जन्म कुंडली में किया जाता है। इस कुंडली को जन्म कुंडली या जन्मपत्रिका भी कहते है।
हम अपने ग्राहकों को कुंडली विशलेषण (कुंडली विश्लेषण) और कुंडली बनवाने की हमारी निर्दिष्ट सेवा प्रदान करते हैं। कुंडली को ग्रह आधारित गणनाओं की प्रचलित पद्धति के अनुसार बनाया जाता है। ग्राहक को जन्म की तारीख, समय और स्थान प्रदान करने की आवश्यकता होती है और हम संबंधित कुंडली को अच्छे से और कुंडली में चल रहे बुरे दोष को दर्शाते हैं। हम आपकी कुंडली में चल रहे दोषों की पहचान करते हैं और उनके प्रभावों से बचने के उपाय बताते हैं।
For More Details Visit :- https://panditnmshrimali.com/kundali-vishleshan/
ASTROLOGY
http://www.iskcondesiretree.net/group/krishnaconsciousness/forum/to...
STARS
http://www.iskcondesiretree.net/group/krishnaconsciousness/forum/to...
Hare Krishna prabhuji,
Those who are fully surrendered to Lord Krishna they need not to worship any demigod(Navgriha). Krishna takes full charge of His devotees. Be it Arjuna, Prahalad Maharaj or anyone who is fully surrendered to Krishna. One should have strongest faith in Hari Naam. Though it is not the goal of chanting Mahamantra but still it has so powerful potency that material problems also get mitigated. So no need to go to any astrologer as Srila Prabhupada says when we clap during Kirtana our palm lines get changed.
This is what my belief is.
Hari Bol