“ *भगवद्गीता का परम् गुह्यज्ञान सब विद्याओं का राजा है, जो समस्त रहस्यों में सर्वाधिक गोपनीय है, यह परम शुद्ध है और चूँकि यह आत्मा की प्रत्यक्ष अनुभूति कराने वाला है अत: यह धर्म का सिद्धांत है। यह शाश्वत है और अत्यंत सुखपूर्वक सम्पन्न किया जाता है।“*
(श्रीमद भगवद्गीता यथारूप अध्याय नौ श्लोक क्रमांक दो)
*"श्रीमद भगवद्गीता और श्रीमद्भागवतम का प्रचार प्रसार सर्वोत्कृष्ट कृष्णभावनाभावित कार्य है।"*
( इस्कॉन संस्थापकाचार्य कृष्णकृपामूर्ति श्री श्रीमद अभय चरणारविन्द भक्ति वेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद)
*'महान ग्रंथों जैसे भगवद्गीता और श्रीमद भागवतम में प्रकाशित कृष्णभावनामृत का प्रचार-प्रसार करना ।'*
(इस्कॉन स्थापना उद्देश्य क्रमांक दो)
*इस्कॉन इन्दौर से सम्बध्द हरे कृष्ण भक्तिवृक्ष समूह द्वारा उपर्युक्त स्थापना उद्देश्य क्रमांक दो के अनुरूप एवं भगवान की असीम कृपा से श्रीमद भगवद्गीता यथारूप के समस्त अध्यायों को कंठस्थ कर, देवशयनी एकादशी के ठीक एक दिन पहले सभी अध्यायों को श्री जगदीश चन्द्र चौहान प्रभु द्वारा यूट्यूब चैनल पर हिन्दीभाषी भक्तों के लाभार्थ अपलोड किया गया है।*
*वीडियो के साथ अध्याय क्रमांक 7,8,12,14,15,16 और 17 पूर्ण रूप से और इसके अतिरिक्त मंगलाचरण का हिन्दी में अर्थ, प्रार्थना, भगवद्गीता का माहात्म्य, इस्कॉन स्थापना के उद्देश्य, आदि का विवरण (discription) भी दिया गया है।*
*चैनल की विशेषता है कि इसमें:-*
5 मिनिट से कम समय की 3 ,
5 से 6 मिनिट की 6,
6से 7 मिनिट की 2,
7 से 8 मिनिट की 2,
8 से10 मिनिट की 3,
10 से 12 मिनिट की 2 और
13 से 16 की मिनिट की 2 वीडियो
*इस प्रकार कुल 20 वीडियो का संग्रह जिसकी अवधि 153 मिनिट की होकर औसत अवधि 8 मिनिट की है। आप प्रतिदिन केवल औसत आठ मिनिट का समय देकर क्रमानुसार सभी अध्यायों का श्रवण लाभ ले सकते हैं।*
कृपया चैनल सब्सक्राइब करें ।
*https://youtu.be/zoKs-ElzW4U*
💐💐🙏 *हरे कृष्ण* 🙏💐💐💐
🙏 *विनीत* 🙏
*दासानुदास ललित माधव दास*

Comments
💐💐🙏 हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 🙏💐💐💐