Hare Krsna,

Please accept my humble obeisance. All glories to Srila Prabhupada & Srila Gopal Krishna Maharaj.

भगवान कृष्ण की प्रेमाभक्ति पाने की श्रेष्ठ विधि :

भगवान कृष्ण ने उद्धव को अपनी प्रेमाभक्ति प्राप्त करने की श्रेष्ठ विधि का स्वयं इस प्रकार वर्णन किया (S.B.11.19.19-24):

  • मेरी लीलाओं की आनन्दमयी कथाओं में अगाध श्रद्धा
  • मेरी महिमा का निरन्तर कीर्तन
  • मेरी नियमित पूजा में गहन आसक्ति
  • सुन्दर स्तुतियोँ से मेरी प्रशंसा करना
  • साष्टांग नमस्कार
  • मेरी भक्तों की उत्तम पूजा
  • सारे जीवों में मेरी चेतना का ज्ञान
  • सामान्य शारीरिक कार्यों को मेरी भक्ति में अर्पण
  • मेरे गुणों का वर्णन करने के लिए धन-सम्पदा का प्रयोग
  • मुझे अपना मन अर्पित करना
  • समस्त भौतिक इच्छाओं का बहिष्कार
  • मेरी भक्ति के लिए सम्पत्ति का परित्याग
  • भौतिक इन्द्रियतृप्ति तथा सुख का परित्याग
  • मुझे पाने के उद्देश्य से दान,यज्ञ,कीर्तन,व्रत,तपस्या इत्यादि वांछित कार्यों को सम्पन्न करना

उपरोक्त ही वास्तविक धार्मिक सिंद्धान्त हैं जो मनुष्य को मेरी भक्ति तक ले जाते हैं तथा जिनसे मेरे शरणागत हुए लोग स्वतः मेरे प्रति प्रेम उत्पन्न कर लेते हैं, तो फिर मेरे भक्त के लिए कौन सा अन्य उद्देश्य या लक्ष्य शेष रह जाता है |

हरे कृष्णा

E-mail me when people leave their comments –

You need to be a member of ISKCON Desire Tree | IDT to add comments!

Join ISKCON Desire Tree | IDT