lord krishna

मैं तो बाँके की बाँकी बन गई और बाँका बन गया मेरा

इस बाँके का सब कुछ बाँका...

बाँके हैं नन्दबाबा और यशुमति

बाँकी घड़ी जन्मे हैं बिहारी

बाँके कन्हैया के बाँके ही भ्रात

लड़ाके बड़े हल मूसल धारी

बाँकी मिली दुल्हन जगवन्दन

और बाँके गोपाल के बाँके पुजारी

भक्तन दर्शन देने के कारण

झांके झरोखा में बाँकेबिहारी

मैं तो बाँके की बाँकी बन गई और बाँका बन गया मेरा

रसिया की

छलिया की

सजना की

सैंया की

बाँकी पाग चन्द्रिका तापर

और बाँका तुला रज रहा है

बर सिर पे चमाल उर बाँकी

बाँके के पट की चटक अहा है

बाँके नैन सैन सर बाँके

बाँके बिनोद महा है

बाँके की बाँकी झाँकी पर

बाकी रह्यो कहा है

मैं तो बाँके की बाँकी बन गई और बाँका बन गया मेरा

रसिया की

छलिया की

सजना की

सैयां की

ये टेढ़े सों प्रसन्न टेढ़ी बातन सों अति प्रसन्न

टेढ़े टेढ़े लक्षण अनेक तान कारे के

हमसों टेढ़ाई भूल मत करियो कोई

हम हैं उपासी एक टेढ़ी टांग वारे के

मैं तो बाँके की बाँकी बन गई और बाँका बन गया मेरा

रसिया की

छलिया की

सजना की

सैयां की

टेढ़े टिपारे कटारे किरीट की

मांग की पाग की धारी की जय जय

कुंडल जाय कपोलन पे

मुसकानहुं तीर प्रहारी की जय जय

राजेश्वरी दिन रात रटूं यही

मोहन की बनवारी की जय जय

प्रेम ते बोलो जी बोलत डोलो

बोलो श्री बाँके बिहारी की जय जय

मैं तो बाँके की बाँकी बन गई और बाँका बन गया मेरा

इस बाँके का सब कुछ बाँका..

Read more…
E-mail me when people leave their comments –

You need to be a member of ISKCON Desire Tree | IDT to add comments!

Join ISKCON Desire Tree | IDT