*अनावश्यक को आवश्यक के रूप में विवेचन करना मन का स्वभाव है। मन कृत्रिम आवश्यकताओं का निर्माण यह मानते हुए कर लेता है कि वह इनके बिना नहीं रह सकता। इस प्रकार आसक्तियों का एक विशाल बोझ हम जीवन पर्यंत ढोते हैं। आसक्ति अपने आप में हमारे मन के ऊपर एक विशाल बोझ है। जब तक हम इस बोझ से छुटकारा प्राप्त नहीं कर लेते, तब तक कदापि हम इसके प्रभाव की व्यापकता को नहीं समझ सकते। परंतु यदि हम आंतरिक आनंद प्राप्त कर लें, तब हम इन अंतहीन जटिलताओं से मुक्त एक सरल जीवन व्यापन कर सकते हैं *
*ll परमपूज्य राधानाथ स्वामी महाराज ll*
The nature of the mind is to interpret non-essentials essential. The mind creates artificial needs, believing it cannot live without them. In this way we carry a great burden of attachments throughout our life. Attachment is itself a great burden on our minds. We may never understand the extent of the burden till we’re free of it. But if we find joy within, we can live a simple life, free of endless complications.
ll Quote by His Holiness Radhanath Swami Maharaj ll
Comments