3703320447?profile=RESIZE_710x


रिपोर्टिंग

श्रील प्रभुपाद द्वारा रचित संपूर्ण के समस्त श्लोकों के हिन्दी अर्थ को कथा रुप में संकलन का कार्य श्री जगदीश चन्द्र चौहान प्रभु ने 1101 पृष्ठों में सम्पन्न करके इसे  ग्रंथ का रूप दिया है।

इस संकलन का भक्तार्पण कार्यक्रम (विमोचन)  हरे कृष्ण भक्ति वृक्ष समूह द्वारा ------ इस्कॉन मंदिर निपानिया, इन्दौर में पवित्र कार्तिक मास की रमा एकादशी पर दिनांक (24/10/2019गुरुवार) को मंदिर अध्यक्ष पूज्यनीय गुरुमहाराज महामनदासजी के  कर कमलों द्वारा सम्पन्न किया गया।

इस अवसर पर मंगलाचरण, श्रीमद्भागवतम की भूमिका, श्री भगवान के ऐश्वर्य का वर्णन, संकीर्तन, संध्या गौर आरती, दामोदर अष्टकम् , दीपदान, श्रीमदभागवत की आरती, श्री गुरु महाराज के आशिर्वचन आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।  कार्यक्रम का संचालन हरे कृष्ण भक्ति वृक्ष समूह के श्री ललित माधव दास प्रभु ने किया।

हरे कृष्ण

3703322555?profile=RESIZE_710x

3703322905?profile=RESIZE_710x

3703323344?profile=RESIZE_710x

श्रीमद भागवतम

link address-https://storage.ning.com/topology/rest/1.0/file/get/3696685120?profile=original

E-mail me when people leave their comments –

You need to be a member of ISKCON Desire Tree | IDT to add comments!

Join ISKCON Desire Tree | IDT

Comments

  • हरि बोल ! हरि बोल !! हरि बोल !!! श्रीमद भागवतम के सम्पूर्ण श्लोकों के हिन्दी में अर्थ को कथा रूप में इस लिंक से उपलब्ध करवाकर हिन्दी भाषी भक्तों के लिए सुगम और सुग्राही कर दिया है , भक्त श्री जगदीश चौहान प्रभु पर निश्चय ही श्रील प्रभूपाद का वरद हस्त है । जय हो !
This reply was deleted.