श्री गौर निताई की अदभुत कृपा हरे कृष्ण !! भगवान अपने भक्तो की सेवा सदा स्वीकार करते हैं ! और उसका प्रमाण समय समय पर मिलता रहता हैं !जिसका एक तजा प्रमाण आपके सामने हैं,भगवान श्री गौर निताई श्री कृष्ण के सबसे दयालु अवतार गौर निताई (श्री चैतन्य महाप्रभु ) हैं, जो विशेषतः कलियुग के लोगो का 8उद्धार करने के लिए और उन्हें कृष्ण प्रेम ( कृष्ण भक्ति ) सिखाने के लिए स्वयं भक्ति करके भक्ति का प्रचार किये ! उन्ही गौर निताई8 गौर पूर्णिमा के दिन श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर में प्रात: मंगला ( काकड़ ) आरती में यह लीला ( चमत्कार ) की,भगवान की जब पंचदीप आरती हो रही थी, तब स्वयं भगवान अपने विग्रह में प्रकट होकर पञ्चदीप आरती की सेवा का आनंद ले रहे थे !
नोट : भगवान का श्री विग्रह संगमरमर का बना हुआ हैं जो स्थाई हैं,
भगवान के एक दीन पहले का चित्र देखे
चित्र नंबर १ देखे
और अब चित्र नबर २ देखे
जिसमे भगवान अपने सर को झुका कर
आरती और पुजारी को देख रहे
वे बगल के खम्भे का सहारा लेकर अपनी आँखे झुकाकर यह लीला कर रहे हैं ,और यह लीला मंदिर के सीसी टीवी कैमरे में कैद हैंकृपया इस सन्देश को आपने मित्रो को भेजे
धन्यवाद !!
--
Pleash chant & Bi Happy
Hare Krishna, Hare Krishna, Krishna Krishna Hare Hare
Hare Rama, Hare Rama, Rama Rama Hare Hare
Vatsal murari das....vinod
Vinod....Vatsal murari das
Comments
Hari Bol !!!
hari bol!!!!!!!!