देख-देख दुनिया के तमाशे
आँखें मेरी थक गयी
बह-बह के आँसू अब तो
वो भी रुक गयी
क्या करूँ इन अखियों का
जिनमे तू नजर न आये
ऐसी अंखियों से तो अच्छा
कोई इन्हें ले जाए
अंखियों के बिना कहते
सब दिखता है काला
काला ही तो हैं न
तू भी मुरलीवाला
तो ले ले मेरी ये अँखियाँ
गर बिन अंखियों के तू नजर आये
तेरे लिए एक क्या
हर जन्म की हर अँखियाँ जाए.
हर कुछ लुटा कर भी तू नजर आये
सब कुछ गवां के भी तू मिल जाए
तो भी वो बेहतर रास्ता है
तो भी ये सौदा सस्ता है.
Comments