Prashant's Posts (3)

Sort by

Damodarastakam Translation in Hindi (Devnagari)

वह  भगवान जिनका रूप सत, चित और आनंद से परिपूर्ण है, जिनके मकरो के आकार के कुंडल इधर उधर हिल रहे है, जो गोकुल नामक अपने धाम में नित्य शोभायमान है, जो (दूध और दही से भरी मटकी फोड़ देने के बाद) मैय्या यशोदा की डर से ओखल से कूदकर अत्यंत तेजीसे दौड़ रहे है और जिन्हें यशोदा मैय्या ने उनसे भी तेज दौड़कर पीछे से पकड़ लिया है ऐसे श्री भगवान को मै नमन करता हू  ।।1।।

 

(अपने माता के हाथ में छड़ी देखकर) वो रो रहे है और अपने कमल जैसे कोमल हाथो से दोनों नेत्रों को मसल रहे है, उनकी आँखे भय से भरी हुयी है और उनके गले का मोतियो का हार, जो शंख के भाति त्रिरेखा से युक्त है, रोते हुए जल्दी जल्दी श्वास लेने के कारण इधर उधर हिल-डुल रहा है , ऐसे उन श्री भगवान् को जो रस्सी से नहीं बल्कि अपने माता के प्रेम से बंधे हुए है मै  नमन करता हु ।।

 

ऐसी बाल्यकाल की लीलाओ के कारण वे गोकुल के रहिवासीओ को आध्यात्मिक प्रेम के आनंद कुंड में डुबो रहे है, और जो अपने ऐश्वर्य सम्पूर्ण और ज्ञानी भक्तो को ये बतला रहे है की "मै अपने ऐश्वर्य हिन और प्रेमी भक्तो द्वारा जीत लिया गया हु", ऐसे उन दामोदर भगवान को मै शत शत नमन करता हु ।। 

 

हे भगवन, आप सभी प्रकार के वर देने में सक्षम होने पर भी मै आप से ना ही मोक्ष की कामना करता हु, ना ही मोक्षका सर्वोत्तम स्वरुप श्री वैकुंठ की इच्छा रखता हु, और ना ही नौ प्रकार की भक्ति से प्राप्त किये जाने वाले कोई भी वरदान की कामना करता हु । मै तो आपसे बस यही प्रार्थना करता हु की आपका ये बालस्वरूप मेरे हृदय में सर्वदा स्थित रहे, इससे अन्य और कोई वस्तु का मुझे क्या लाभ ?

हे प्रभु, आपका श्याम रंग का मुखकमल जो कुछ घुंघराले लाल बालो से आच्छादित है, मैय्या यशोदा द्वारा बार बार चुम्बन किया जा रहा है, और आपके ओठ बिम्बफल जैसे लाल है, आपका ये अत्यंत सुन्दर कमलरुपी मुख मेरे हृदय में विराजीत रहे । (इससे अन्य) सहस्त्रो वरदानो का मुझे कोई उपयोग नहीं है ।

 

हे प्रभु, मेरा आपको नमन है । हे दामोदर, हे अनंत, हे विष्णु, आप मुझपर प्रसन्न होवे (क्यूंकि) मै संसाररूपी दुःख के समुन्दर में डूबा जा रहा हु । मुझ दिन हिन पर आप अपनी अमृतमय कृपा की वृष्टि कीजिये और कृपया मुझे दर्शन दीजिये ।।

 

हे दामोदर (जिनके पेट से रस्सी बंधी हुयी है वो), आपने माता यशोदा द्वारा ओखल में बंधे होने के बाद भी  कुबेर के पुत्रो (मणिग्रिव तथा नलकुबेर) जो नारदजी के श्राप के कारण वृक्ष के रूप में मूर्ति की तरह स्थित थे, उनका उद्धार किया और उनको भक्ति का वरदान दिया, आप उसी प्रकार से मुझे भी प्रेमभक्ति प्रदान कीजिये, यही मेरा एकमात्र आग्रह है, किसी और प्रकार की कोई भी मोक्ष के लिए मेरी कोई कामना नहीं है । 

हे दामोदर, आपके उदर से बंधी हुयी महान रज्जू (रस्सी) को प्रणाम है, और आपके उदर, जो निखिल ब्रह्म तेज का आश्रय है, और जो सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड का धाम है, को भी प्रणाम है । श्रीमती राधिका जो आपको अत्यंत प्रिय है उन्हें भी प्रणाम है, और हे अनंत लीलाऐ करने वाले भगवन, आपको प्रणाम है । 

 

|| जय श्री राधा दामोदर || 

 

Read more…

Arguments and Motivation

Hare Krishna,

                Many times we argue for nothing. We argue with such intensity that we ourselves forget that we are contradicting ourselves. While arguing, one must be honest.

Arguments are generally for reaching to the conclusion based on the opinions and intelligence of some people because we may have overlooked some aspects of the problem or we may be biased and may have formed a opinion based on some "key terms" in the problem, overlooking the others.

              But most of the times, arguments become unfortunate. We argue just to prove that "I am better than you" and nothing else. While arguing, we must ask ourselves thousand times, " Am I convinced with what I am arguing??, Am I talking with neutral intentions or I am just angree and proving my point??, Am I arguing just for benefit or enlightment of others or I am just emphasizing my thoughts on others when the other side may also be right and I am not sure of the actual solution to the query."

We must stress out "Am I 100% honest while arguing?? Am I bringing my "I" while arguing??"

If everybody is to follow such habit, probably the arguments would always be a very nice thing, and specially a thing of which everybody would like to be the part of and last but not the least, NO ONE would ever be HURT in arguments.

Insignificant one,

Read more…

Under the influence of few atheists, Maharashtra Government is planning to pass the proposed anti-superstitions Act; which is actually aimed at trampling Hindu faiths, during the present budgetary session of 2012. Ban will be imposed on your performing regular ritualistic worship, following observances, religious ceremonies, 'keertans', discourses etc. if the said Act is passed. Under the Act, ban can be imposed even on 'Haripath', recitation of 'strotras', Srimat Bhagavatgeeta and 'Vedas' etc.

http://www.hindujagruti.org/activities/campaigns/religious/anti-faith-bill/

please lawfully oppose this bill in huge number

Read more…